नेपाल की ओर से माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली देश की सबसे युवा महिला

प्रश्न-हाल ही में नेपाल की ओर से माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली कौन देश की सबसे युवा महिला बनीं?
(a) शुभांगी पाठक
(b) देवांशी स्वरूप
(c) शिवांगी पाठक
(d) दीपाली पाठक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 मई, 2018 को भारत की 16 वर्षीय शिवांगी पाठक नेपाल की ओर से माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली देश की सबसे युवा महिला बनीं।
  • हरियाणा के हिसार में जन्मी शिवांगी ने माउंट एवरेस्ट पर इस संदेश को फैलाने के लिए चढ़ाई की कि महिलाएं अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए किसी भी बाधा को दूर कर सकती हैं।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2014 में तेलंगाना की 13 वर्षीय मालवथ पूर्णा तिब्बत की ओर से माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाली विश्व की सबसे कम उम्र की महिला बनीं थीं ।
  • अरुणिमा सिन्हा माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय दिव्यांग थीं।

संबंधित लिंक
http://ddinews.gov.in/sports/shivangi-pathak-becomes-youngest-indian-woman-scale-mount-everest