भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित रेलवे स्टेशन

प्रश्न-हाल ही में गुवाहाटी रेलवे स्टेशन भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित स्टेशन बना। इससे संबंधित विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस स्टेशन पर सौर पैनलों को स्थापित करने की परियोजना वर्ष 2016 में शुरू की गई थी।
(b) इस रेलवे स्टेशन की छत पर लगभग 2532 सौर मॉड्यूल स्थापित किए गए हैं।
(c) इनकी विद्युत उत्पादन क्षमता 700 किलोवाट है।
(d) अभी तक सौर पैनलों से कुल 7,96,669 किलोवाट बिजली उत्पादित की जा चुकी है।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मई, 2018 में गुवाहाटी रेलवे स्टेशन, असम, भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित रेलवे स्टेशन बना।
  • सौर पैनलों को स्थापित करने की परियोजना विगत वर्ष अप्रैल, 2017 में शुरू की गई थी।
  • गुवाहाटी रेलवे स्टेशन की छत पर लगभग 2352 सौर मॉड्यूल (विद्युत उत्पादन क्षमता 700 किलोवाट) स्थापित किए गए हैं।
  • सौर-संचालित स्टेशन का लक्ष्य कार्बन-पद चिन्ह (Carbon Foot Print) को कम करने के साथ ही बिजली की लागत में भी कमी लाना है।
  • 12 अप्रैल, 2017 से 10 मई, 2018 तक लगभग 6.3 लाख किलोग्राम कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन कम किया गया है।
  • इस परियोजना की अनुमानित लागत राशि 6.7 करोड़ रुपये होगी।
  • इस सौर ऊर्जा संयंत्र से 67 लाख रुपए की बिजली बचत होगी।
  • संयंत्र की प्रतिदिन औसत बिजली उत्पादन क्षमता 2048 किलोवाट/घंटा है।
  • अभी तक सौर पैनलों से कुल 7,96,669 किलोवाट बिजली उत्पादित की जा चुकी है।

संबंधित लिंक
https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/renewable/guwahati-now-has-indias-first-solar-powered-railway-station/64198771
http://railanalysis.in/rail-news/guwahati-railway-station-becomes-indias-first-railway-station-run-solar-power/