भारत-फ्रांस में समझौता

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारतीय रेलवे और फ्रांस की किस कंपनी के मध्य रेलवे के क्षेत्र तकनीकी सहयोग हेतु हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन से अवगत कराया गया?
(a) ईएएसई रेल कंपनी
(b) एसएनसीएफ मोबिलिटीज
(c) एनएसडीएफ रेल कंपनी
(d) एसएनडीएफ मोबिलिटीज
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 मई, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारतीय रेलवे और फ्रांस की सरकारी कंपनी एसएनसीएफ मोबिलिटीज के मध्य रेलवे के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग हेतु हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन से अवगत कराया गया।
  • यह समझैता ज्ञापन 10 मार्च, 2018 को हस्ताक्षरित हुआ था।
  • यह समझौता ज्ञापन रेलवे के क्षेत्र में ज्ञान और विकास से जुड़ी नवीनतम जानकारियों को साझा करने हेतु भारतीय रेलवे के लिए एक मंच प्रदान करता है।
  • इस समझैता ज्ञापन के माध्यम से तकनीकी विशेषज्ञता, रिपोर्ट और तकनीकी दस्तावेज के आदान-प्रदान को सुगम बनाने तथा विशेष किस्म की प्रौद्योगिकी पर केंद्रित प्रशिक्षण, संगोष्ठियों तथा कार्यशालाओं का आयोजन और जानकारियों को साझा करना सुगम बनाया गया है।
  • इस समझौता ज्ञापन के तहत निम्न प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग की रूपरेखा निर्धारित की गई है- उच्च गति और मध्यम उच्च गति वाली रेल सेवाएं, रेलवे स्टेशनों का उन्नयन और परिचालन, मौजूदा रेल परिचालनों और आधारभूत संरचनाओं का आधुनिकीकरण और उपनगरीय रेल।

संबंधित लिंक
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1532295