हरियाणा के सोहना और मानेसर में औद्योगिक नगरी विकसित की जाएगी

New industrial township to develop in Haryana with Chinese help

प्रश्न-हरियाणा के सोहन और मानेसर में नई औद्योगिक नगरी किस देश के सहयोग से विकसित की जाएगी?
(a) चीन
(b) ब्रिटेन
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 जुलाई, 2016 को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में चीन की कंपनी, चाईना फॉर्च्यून लैंड डेवलपमेंट कंपनी (सीएफएलडीसी) तथा हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के बीच समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ।
  • समझौते के तहत हरियाणा के गुड़गांव जिले के सोहना और मानेसर के 1500 एकड़ क्षेत्र में 5 बिलियन डॉलर की निवेश राशि से नई औद्योगिक नगरी विकसित की जाएगी।
  • सीएफएलडीसी कंपनी के अध्यक्ष जैरी जायो तथा एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक सुधीर राजपाल ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • परियोजना पर सीएफएलडीसी और एचएसआईआईडीसी संयुक्त उद्यम के रुप में कार्य करेंगे।
  • सीएफएलडीसी द्वारा ढांचागत सुविधाओं के विकास में औद्योगिक इकाइयां तथा आवासीय एवं वाणिज्य परियोजनाएं सम्मिलित होगी। ये सभी परियोजनाएं आगामी 10 वर्ष में पूरी की जाएंगी।
  • औद्योगिक नगरी में इलेक्ट्रॉनिक तथा ऑटोमोबाइल से संबंधित इकाइयां स्थापित की जायेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://twitter.com/mlkhattar/status/749266977114329088
http://prharyana.gov.in/hindirelease.aspx?relid=6774
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/new-industrial-township-to-developed-in-har-with-chinese-help-116070200899_1.html
http://money.bhaskar.com/news/MON-STA-HAR-haryana-to-develop-new-industrial-township-in-gurgaon-district-news-hindi-5364347-NOR.html