आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल द्वारा वैश्विक कपड़ों के ब्रांड फॉरएवर-21 का अधिग्रहण

Acquisition of Forever 21, India Business by Aditya Birla Fashion and Retail Limited

प्रश्न-आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल द्वारा वैश्विक कपड़ों के ब्रांड फॉरएवर-21 का कितने में अधिग्रहण किया गया है?
(a) 175.52 करोड़ रुपये
(b) 174.52 करोड़ रुपये
(c) 173.52 करोड़ रुपये
(d) 172.52 करोड़ रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 जुलाई, 2016 को आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ने वैश्विक कपड़ों के ब्रांड फॉरएवर-21 का अधिग्रहण किया है।
  • यह अधिग्रहण 26 मिलियन यूयस डॉलर (175.52 करोड़ रुपये) में हुआ है।
  • आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल कंपनी ने फॉरएवर-21 ब्रांड की सहयोगी कंपनी डॉयना रिटेल प्राइवेट लिमिटेड और डीएलएफ ब्रांड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।
  • फॉरएवर-21 का विश्वभर में 700 से अधिक दुकानों का एक नेटवर्क है।
  • डॉयना रिटेल प्राइवेट लिमिटेड फॉरएवर-21 ब्रांड की भारत में फ्रेंचाइजी है।
  • फॉरएवर-21 विश्व में सबसे तीव्र गति से विकास करने वाला फैशन रिटेल ब्रांड है।
  • डॉयना रिटेल प्राइवेट लिमिटेड (डॉयना रिटेल) ने समझौते के अंतर्गत कारोबार हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किया है, किन्तु शेयर ट्रांसफर समझौता नहीं किया है।
  • 31 मार्च, 2016 तक डॉयना रिटेल प्राइवेट लिमिटेड का कारोबार लगभग 262 करोड़ रु. का था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bseindia.com/xml-data/corpfiling/AttachHis/11954FDE_4A3B_4DBF_9100_8868B4F1E066_133701.pdf
http://www.adityabirla.com/media/press-releases/ABFRL-signs-MoU-Forever-21-India-business
http://www.thehindu.com/business/aditya-birla-arm-buys-forever-21-from-diana/article8812115.ece
http://www.financialexpress.com/industry/companies/aditya-birla-fashion-buys-india-rights-to-forever-21/308010/