गूगल द्वारा फ्रेंच स्टार्टअप कंपनी ‘मूडस्टॉक्स’ का अधिग्रहण

Google buys France-based Moodstocks

प्रश्न-हाल ही में किस प्रौद्योगिकी कंपनी ने फ्रेंच स्टार्ट अप कंपनी ‘मूडस्टॉक्स’ का अधिग्रहण किया?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) एप्पल
(c) गूगल
(d) याहू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 जुलाई, 2016 को गूगल (Google) ने ‘मूडस्टॉक्स (Moodstocks) नामक फ्रेंच स्टार्ट अप कंपनी के अधिग्रहण की घोषणा किया।
  • मूडस्टॉक्स ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित किया है जिससे स्मार्टफोन अपने संपर्क में आने वाली किसी भी वस्तु को पहचान सकता है।
  • यह सॉफ्टवेयर एक तरह से स्मार्टफोन को दृष्टि प्रदान करता है।
  • गूगल ने मूडस्टॉक्स के कंप्यूटर विजन, मशीन लर्निंग तथा स्मार्टफोन जैसे मोबाइल डिवाइसों की सहायता से वस्तुओं की पहचान करना आदि आविष्कारों से प्रभावित होकर इसके अधिग्रहण का निर्णय लिया।
  • गूगल ऐसे कंप्यूटरों को विकसित करने के लिए निवेश कर रहा है, जो देख सके तथा अपने आस-पास की वस्तुओं की पहचान कर सके।
  • गूगल ने मशीन लर्निंग के कुछ पहलुओं जैसे फोटो सेवाओं तथा ‘मुफ्त भाषा अनुवाद’ (Free Language Translation) आदि का विकास किया है।
  • गूगल द्वारा मूडस्टॉक्स का अधिग्रहण ‘मशीन विजन प्रौद्योगिकी’ को विकसित करने के लिए किया गया है।
  • मूडस्टॉक्स के अभियंताओं तथा अनुसंधानकर्ताओं की टीम गूगल के पेरिस स्थित अनुसंधान एवं विकास केंद्र में काम करेगी।
  • नए वर्चुअल असिस्टैंट सॉफ्टवेयर (Virtual Assistant Software) के साथ गूगल होम डिवाइस को  मई, 2016 अंत में विकसित किए जाने की घोषणा की गयी थी।
  • यह एमेजन इको डिवाइस (Amazen Echo Device) से प्रतिस्पर्धा करेगा। ‘एमेजन इको’ एक आवाज नियंत्रित डिवाइस है।
  • गूगल, एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी प्रौद्योगिकी कंपनियां कृत्रिम बुद्धिमता से संबंधित अनुसंधानों को प्रोत्साहित कर रही हैं। जैसे-स्मार्टफोन एप्लीकेशन द्वारा अपने आस-पास के वस्तुओं की पहचान करना आदि।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://moodstocks.com/
http://www.businessinsider.in/Google-just-bought-a-startup-that-specializes-in-instant-object-recognition/articleshow/53083678.cms
http://archyworldys.com/google-buys-mood-stocks-search-engine-giant-upgraded-in-the-image-recognition-on/
http://www.dailymail.co.uk/sciencetech/article-3676517/Google-buys-French-startup-helps-machines-see.html