राष्ट्रीय हरित राजमार्ग मिशन का शुभारंभ

National Green Highways Mission

प्रश्न-नेशनल ग्रीन राजमार्ग मिशन का प्रारंभ किस तिथि को किया गया है।
(a) 5 जुलाई, 2016
(b)4 जुलाई, 2016
(c) 2 जुलाई, 2016
(d)1 जुलाई, 2016
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 जुलाई, 2016 को केंद्रीय सड़क और राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय हरित राजमार्ग मिशन (National Green Highways mission) का शुभारंभ नई दिल्ली में किया।
  • परियोजना की लागत लगभग 300 करोड़ रु. आएगी।
  • इसके तहत 1500 किमी. के लिए प्रारंभिक वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ किया गया।
  • 1500 किमी. के लिए योजना में 15,000 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
  • इस योजना को नरेगा योजना के साथ संबद्ध किया जा सकता है।
  • ग्रीन राजमार्ग परियोजना के तहत सरकार द्वारा वृक्षारोपण करने से प्रतिवर्ष लगभग 12 लाख मीट्रिकटन कार्बन उत्सर्जन की मात्रा में कमी आएगी।
  • इस परियोजना से कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।
  • किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना लागत का 1 प्रतिशत, वृक्षारोपण उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
  • विजन दस्तावेज के अंतर्गत रणनीति, मिशन और कार्ययोजना को शामिल किया गया है, जो सतत विकास और समावेशी विकास के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन हेतु प्रतिबद्ध है।
  • ध्यातव्य है कि राष्ट्रीय राजमार्गों के नेटवर्क को विस्तारित करने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा 2 लाख किमी. निर्धारित किया गया है, जो कि वर्तमान में 1 लाख किमी. है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146720
http://www.thehindu.com/news/national/govt-launches-green-highways-policy/article7702950.ece
http://www.livemint.com/Politics/YLIA9Ue6Yn4Jxvlg7iMtYP/Nitin-Gadkari-kickstarts-national-green-highways-mission.html
http://money.bhaskar.com/news/MON-ECN-INFR-national-green-highways-mission-will-create-jobs-for-10-lakh-youth-gadkari-news–536293.html