विम्बलडन चैंपियनशिप-2016

2016 Wimbledon Championships

प्रश्न-हाल ही में संपन्न हुई विम्बलडन चैंपियनशिप में महिला एकल वर्ग का खिताब निम्न में से किसने जीता?
(a) गारबिने मुगुरूजा
(b) सेरेना विलियम्स
(c) मार्टिना हिंगिस
(d) जेहान्ना लारसन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून-10 जुलाई, 2016 के मध्य लंदन, ब्रिटेन में संपन्न।
  • प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
    विजेता-एंडी मरे (ब्रिटेन)
    उपविजेता-मिलोस राओनिक (कनाडा)
  • महिला एकल
    विजेता-सेरेना विलियम्स (अमेरिका)
    उपविजेता-एंजेलिक कर्बर (जर्मनी)
  • पुरुष युगल
    विजेता-पियरे ह्यूज हरबर्ट व निकोलस माहुत (दोनों फ्रांस)
    उपविजेता-जुलिएन बेनेटेऊ व एडुअर्ड रोजर-वैसेलिन (दोनों फ्रांस)
  • महिला युगल
    विजेता-सेरेना विलियम्स व वीनस विलियम्स (दोनों अमेरिका)
    उपविजेता-टिमिया बाबोस (हंगरी) व यारोस्लावा श्वेदोवा (कजाख्स्तान)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-हेनरी कोन्टीनेन (फिनलैंड) व हीथर वॉटसन (ब्रिटेन)
    उपविजेता-रॉबर्ट फराह (कोलंबिया) व एन्ना-लेना ग्रोनेफेल्ड (जर्मनी)
  • उल्लेखनीय है कि एंडी मरे का यह दूसरा विम्बलडन खिताब तथा तीसरा ग्रैंड स्लैम (विम्बलडन-2013, 2016 तथा यू.एस. ओपन 2012) खिताब है।
  • सेरेना विलियम्स का यह 7वां एकल विम्बलडन तथा 22 वां ग्रैंड स्लैम एकल खिताब है।
  • सेरेना तथा वीनस विलियम्स का यह 6 वां विम्बलडन युगल तथा 14 वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।
  • इस जीत के साथ सेरेना विलियम्स ने स्टेफी ग्राफ के ओपन युग (Open Era) के 22 एकल ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की।
  • सर्वाधिक महिला एकल ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड मारग्रेट कोर्ट (ऑस्ट्रेलिया) के नाम है।
  • इनके 24 एकल ग्रैंड स्लैम खिताबों में से 13 ओपन युग (1968) से पहले तथा शेष 11 इसके बाद के हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.wimbledon.com/en_GB/scores/index.html
http://www.wtatennis.com/news/article/5719208/title/champions-corner-serena
http://www.wtatennis.com/news/article/5715824/title/serena-williams-22-stats-for-22-slams
http://www.wtatennis.com/news/article/5716821/title/serena-venus-complete-wimbledon-sweep