हरभजन कौर धीर

Harbhajan Kaur Dheer

प्रश्न-हाल ही में भारतीय मूल की हरभजन कौर धीर ब्रिटेन में किस पद पर निर्वाचित हुई हैं?
(a) हाउस ऑफ कॉमन्स
(b) हाउस ऑफ लॉर्ड्स
(c) मेयर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 मई, 2015 को भारतीय मूल की हरभजन कौर धीर लंदन के ईलिंग परिषद (Ealing Council) की मेयर चुनी गयीं।
  • हरभजन कौर धीर ब्रिटेन में इस पद पर चयनित होने वाली प्रथम एशियाई महिला हैं।
  • ईलिंग परिषद के विक्टोरिया हाल में आयोजित एक समारोह में हरभजन कौर धीर को तेजराम बाघा का उत्तराधिकारी चुना गया।
  • हरभजन कौर धीर के पति भी ईलिंग परिषद के मेयर रह चुके हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.livehindustan.com/news/international/article1-UK-ethnic-Indian-woman-the-mayor-Indian-origin-Yelling-Council-Smajasudhark-480174.html
http://www.palpalindia.com/2015/05/14/vishv-Indian-origin-Harbhajan-Kaur-Dhir-elected-mayor-of-London-PM-David-Cameron-win-elections-Priti-Patel-promoting-employment-news-in-hindi-india-93462.html
http://www.dnaindia.com/world/report-indian-origin-woman-harbhajan-kaur-dheer-becomes-first-asian-elected-mayor-in-uk-2085414