एच.एस.बी.सी.द्वारा भारत की रेटिंग

H.S.B.C. by India's ratings

प्रश्न-13 मई, 2015 को किस रेटिंग ऐजेंसी ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रेटिंग ओवरवेट से घटकर अंडरवेट कर दी?
(a)क्रिसिल
(b)मूडीज
(c)फिच
(d)एच.एस.बी.सी.
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 13 मई, 2015 को वैश्विक् ब्रोकरेज एच.एस.बी.सी. ने बीते एक वर्ष में भारतीय बाजारों की रेटिंग (ओवर वेट) (Over weight) से घटाकर (अंडरवेट) (Underweight) कर दी।
  • एच.एस.बी.सी. ने रेटिंग घटाए जाने का आधार कार्पोरेट आय में स्थिरता, मानसून में कमजोरी तथा ब्याज दरों में कटौती की असंभावना को बताया।
  • इस रेटिंग एजेंसी ने फिलीपींस और हांगकांग जैसे बाजारों के लिए अपने रूख में सुधार किया है।
  • एजेंसी के अनुसार बीते एक साल के आर्थिक सुधार के दौरान सुधारों की उम्मीदें जगने के बाद बाजार में आई तेजी से भारत दुनिया का दूसरा सबसे महंगा और एशिया का सबसे ज्यादा खरीदारी वाला बाजार बन गया है।
  • एच.एस.बी.सी. ने यह रेटिंग ऐसे समय में जारी की है जब भारतीय बाजार पहले से दबाव में है तथा विवादित मैट लेवी के कारण विदेशी निवेशक बिकवाली कर रहे हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/business/hsbc-cuts-india-ratings-to-underweight/article7201324.ece
http://www.business-standard.com/article/news-ians/hsbc-doubtful-of-higher-returns-from-indian-equities-115051301483_1.html
http://money.bhaskar.com/news/MON-ECN-POLI-hsbc-cuts-india-ratings-to-underweight-4991871-NOR.html
http://www.jagran.com/news/business-hsbc-cuts-indias-rating-to-underweight-12363252.html