‘हम छू लेंगे आसमां’ योजना

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा राज्य में ‘हम छू लेंगे आसमां’ योजना शुरू की गई है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) झारखंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई, 2018 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में ‘हम छू लेंगे आसमां’ योजना का शुभारंभ किया।
  • यह योजना राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के कैरियर मार्गदर्शन हेतु शुरू की गई है।
  • योजनान्तर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों का भविष्य में विभिन्न कैरियर्स तथा अकादमिक विकल्पों के संबंध में आधुनिक तकनीक एवं काउंसलिंग विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा।
  • साथ ही 11वीं एवं 12वीं परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी कौशल विकास, स्व-रोजगार एवं रोजगार के विभिन्न विकल्पों के विषय में जानकारी प्रदत्त की जाएगी।
  • इस योजना के सफल क्रियान्वययन हेतु उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा प्रत्येक जिले में काउंसलर की नियुक्ति की जाएगी।
  • प्रत्येक जिले में दो अथवा दो से अधिक काउंसलिंग सेंटर जिला क्रियान्वयन समिति द्वारा स्थापित किए जाएंगे।
  • जिला स्तर पर योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी इस समिति नोडल अधिकारी होंगे।

संबंधित लिंक
http://mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180518N17&LocID=1&PDt=5/18/2018