क्लैरिवेट एनालिटिक्स इंडिया इनोवेशन पुरस्कार-2018

प्रश्न-हाल ही में किसको सरकारी अनुसंधान संगठन वर्ग में क्लैरिवेट एनालिटिक्स इंडिया इनोवेशन पुरस्कार 2018 प्रदान किया गया है?
(a) वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद
(b) भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद
(c) हरीशचंद्र अनुसंधान संस्थान
(d) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 मई, 2018 को बंगलुरू (कर्नाटक) में आयोजित 2018 इंडिया इनोवेशन सम्मेलन में भारत के शीर्ष 12 संगठनों को विभिन्न श्रेणियों में ‘क्लैरिवेट एनालिटिक्स इंडिया इनोवेशन पुरस्कार’ (Clarivate Analytics India Innovation Award), 2018 प्रदान किया गया।
  • यह पुरस्कार नीति आयोग के सदस्य वी.के. सारस्वत द्वारा प्रदान किया गया।
  • क्लैरिवेट एनालिटिक्स जो पहले थॉमसन रॉयटर्स का आईपी एवं विज्ञान प्रभाग था, भारत में पेटेंट संबंधित मापकों के अनुसार सर्वाधिक नवोन्मेशी कंपनियों को सम्मानित करता है।
  • कॉरपोरेशंस फार्मास्युटिकल्स, बायोटेक्नोलॉजी और लाइफ साइंसेज-
    (i) कैडिला हेल्थकेयर लि.
    (ii) सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज लि.
  • कॉरपोरेशंस-सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज-
    (i) इंफोसिस लि.
    (ii) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लि.
  • कॉरपोरेशंस-ऑटोमोबाइल एंड कैपिटल गुड्स
    (i) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (BHEL)
    (ii) टीवीएस मोटर कंपनी लि.
  • कॉरपोरेशंस-अन्य
    (i) पॉली मेडिक्योर लि.
    (ii) रिलायंस इंडस्ट्रीज लि.
  • सरकारी अनुसंधान संगठन
    (i) वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR)
    (ii) डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (डीवीटी)
  • एकेडमिक इंस्टीट्यूशंस-
    (i) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे
    (ii) जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटीफिक रिसर्च।

संबंधित लिंक
https://clarivate.com/blog/news/india-cements-global-leader-innovation/