हनी मिशन

प्रश्न-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हनी मिशन’ का शुभारंभ कब किया था?
(a) अप्रैल, 2016
(b) अगस्त, 2016
(c) मई, 2017
(d) अगस्त, 2017
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 6 मई, 2019 को खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने जानकारी प्रदान की कि आयोग ने हनी मिशन (Honey Mission) पहल के तहत दो वर्ष से भी कम समय में देश के किसानों और बेरोजगार युवकों को मधुमक्खी पालन हेतु 1 लाख से अधिक बक्से वितरित किए हैं।
  • खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना के अनुसार भारत में पहली बार अभी तक मधुमक्खी पालन हेतु 1,01,000 बक्से वितरित किए गए हैं।
  • इस मिशन के तहत 10,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त, 2017 में ‘हनी मिशन’ का शुभारंभ किया था।
  • इस मिशन के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री ने वर्ष 2016 में गुजरात के बनासकांठा जिले के दीसा में शुरू की गई बनास हनी परियोजना की तर्ज पर मीठी क्रांति (Sweet Revolution) का आहवान किया था।
  • इस मिशन के तहत केवीआईसी मधुमक्खी पालकों को बक्से प्रदान करने के साथ-साथ प्रशिक्षण भी प्रदान करता है।
  • खादी और ग्रामो उद्योग विभाग हनी मिशन पहल के तहत मधुमक्खी पालन उद्योग इकाई स्थापित करने के लिए अनुदान प्रदान करता है।
  • यह विभाग 10 बक्सों की इकाई शुरू करने पर 80 प्रतिशत अनुदान प्रदान करता है।
  • इस मिशन के तहत अभी तक 246 मीट्रिक टन शहद का उत्पादन किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/hindi/news/kvic-distributes-over-1-lakh-bee-boxes-under-honey-mission-what-ishoney-mission/articleshow/69211566.cms