हजरतगंज चौराहा का नाम परिवर्तित

प्रश्न-हाल ही में लखनऊ नगर-निगम द्वारा हजरतगंज चौराहा का नाम परिवर्तित कर क्या रखे जाने का निर्णय किया गया?
(a) दीन दयाल चौक
(b) अटल चौक
(c) श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक
(d) रज्जू भैया चौक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 सितंबर, 2018 को लखनऊ नगर-निगम की संपन्न बैठक में हजरतगंज चौराहा (लखनऊ) का नाम परिवर्तित कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर ‘अटल चौक’ रखने का निर्णय किया गया।
  • इस चौराहे को लखनऊ का ‘हृदय’ कहा जाता है।
  • इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति में एक स्मारक ‘अटल स्मृति उपवन’ बनाने का निर्णय भी किया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://aajtak.intoday.in/story/lucknow-hazratganj-chauraha-known-as-atal-chauraha-says-mayor-sanyukta-bhatia-1-1027301.html
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/farkindia-epaper-farkindi/lakhanau+hajarataganj+chaurahe+ka+nam+ab+hoga+atal+chauk-newsid-96474100