एचडीएफसी बैंक-देश का सबसे मूल्यवान ब्रांड

प्रश्न-हाल ही में जारी ‘ब्रांड्ज इंडिया टॉप 75’ की रिपोर्ट के अनुसार, लगातार पांचवें वर्ष देश का सबसे मूल्यवान ब्रांड किसे घोषित किया गया है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) एसबीआई
(c) रिलायंस जिओ
(d) टीसीएस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • डब्ल्यूपीपी और कंतार मिलवर्ड ब्राउंस ब्रांड द्वारा जारी रिपोर्ट ‘ब्रॉड्ज इंडिया टॉप 75’ के 75 कंपनियों की सूची में एचडीएफसी बैंक को देश का सबसे मूल्यवान ब्रांड घोषित किया गया है।
  • वर्ष 2018 में बैंक का ब्रांड मूल्य 21 प्रतिशत बढ़कर 21.7 अरब डॉलर हो गया है।
  • बैंक को लगातार पांचवें वर्ष देश का सबसे मूल्यवान ब्रांड घोषित किया गया है।
  • बीमा कंपनी एलआईसी 19.8 अबर डॉलर मूल्य के साथ दूसरे व टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) 15 अरब डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि रिलायंस जिओ ने पहली बार टॉप 10 ब्रांड में अपनी जगह बनाई।

देश के टॉप 10 ब्रांडः-

कंपनीरैंक
एचडीएफसी बैंक1
एलआईसी2
टीसीएस3
एयरटेल4
एसबीआई5
मारुति सुजुकी6
कोटक महिंद्रा7
एशियन पेंट्स8
आईसीआईसीआई बैंक9
रिलायंस जिओ10


संबंधित लिंक…

http://brandz.com/charting/56
https://economictimes.indiatimes.com/news/company/corporate-trends/hdfc-bank-is-indias-most-valued-brand-for-5th-year-in-a-row/articleshow/65709529.cms