स्टेट डाटा शेयरिंग एंड एक्सेसिबिलिटी पोर्टल

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा स्टेट डाटा शेयरिंग एंड एक्सेसिबिलिटी पोर्टल लांच किया गया?
(a) मणिपुर
(b) उत्तराखंड
(c) सिक्किम
(d) त्रिपुरा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

 8 सितंबर, 2018 को सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने राज्य का पहला डाटा शेयरिंग और एक्सेसिबिलिटी पोर्टल ‘स्टेट डाटा शेयरिंग एंड एक्सेसिबिलिटी प्लेटफॉर्म’ (एसडीएसपी) लांच किया।
 यह एक ऐसा मंच है जहां राज्य और सभी विभागों के महत्वपूर्ण आंकड़े उपलब्ध होंगे।
 इस पोर्टल पर वर्ष में दो बार (अप्रैल-मई और सितंबर-अक्टूबर में) राज्य सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा डेटा अपलोड किया जाएगा।
 इसके अतिरिक्त स्टेट डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर पोर्टल भी लांच किया गया।
 यह दोनों पोर्टल सरकार के कामकाज में पारदर्शिता बढ़ाने में मददगार होंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/india/data-sharing-and-accessibility-portal-launched-in-sikkim/articleshow/65715887.cms
http://www.newsnation.in/cities/north-east-news/data-sharing-and-accessibility-portal-launched-in-sikkim-pawan-chamling-state-data-sharing-and-accessibility-platform-digital-india-technology-article-202285.html