राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2018

प्रश्न-हाल ही में राजस्थान विधानसभा में राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2018 पारित किया गया। यह विधेयक राज्यस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की किस धारा प्रावधानों में संशोधन करता है।
(a) धारा 1
(b) धारा 2
(c) धारा 3
(d) धारा 4
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 सितंबर, 2018 को राजस्थान विधानसभा में राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2018 पारित किया गया।
  • इस विधेयक में पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों के लिए दो-बच्चे के प्रावधान में छूट प्रदान की गई है, बशर्ते कि बच्चों में से एक दिव्यांग हो।
  • उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व यह प्रावधान था कि किसी व्यक्ति को दो से अधिक संतान हैं तो वह पंच का चुनाव नही लड़ सकता।
  • कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों को भी पंचायत चुनाव लड़ने की अनुमति होगी।
  • यह विधेयक राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 19 के प्रावधानों में संशोधन करता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.moneycontrol.com/news/india/rajasthan-assembly-passes-panchayati-raj-amendment-bill-2926601.html
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/raj-assembly-passes-panchayati-raj-amendment-bill-118090601170_1.html