स्वीडिश ओपन, 2017

Swedish Open 2017

प्रश्न-30 जुलाई, 2017 को संपन्न स्वीडिश ओपन टेनिस प्रतियोगिता का पुरुष एकल खिताब किसने जीत लिया?
(a) सैंडर अरेंड्स
(b) डेविड फेरर
(c) रॉफेल नडाल
(d) रोजर फेडरर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • ATP वर्ल्ड टूर सत्र, 2017 की टेनिस प्रतियोगिता स्वीडिश ओपन (क्ले कोर्ट) स्वीडन में संपन्न। (17-30 जुलाई, 2017)
  • पुरुष वर्ग हेतु स्कीस्टार स्वीडिश ओपन (प्रायोजक कारणों से)- 17-23 जुलाई तक।
  • महिला वर्ग हेतु इरिक्सन ओपन (प्रायोजक कारणों से)- 24-30 जुलाई तक।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
    विजेता- डेविड फेरर (स्पेन)
    उपविजेता- अलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव (यूक्रेन)
  • महिला एकल
    विजेता- कैटरीना सिनियाकोवा (चेक गणराज्य)
    उपविजेता- कैरोलिन वोज्निएकी (डेनमार्क)
  • पुरुष युगल
    विजेता- जूलियन नोल (ऑस्ट्रिया) एवं फिलिप पेट्जस्चनर (जर्मनी)
    उपविजेता- सैंडर अरेंड्स एवं मैट्वे मिडिलकूप (दोनों नीदरलैंड्स)
  • महिला युगल
    विजेता- क्यूरिने लेमोइनी एवं अरांसा रस (दोनों नीदरलैंड्स)
    उपविजेता- मारिया इरिगोयेन (अर्जेंटीना) एवं बारबोरा क्रेज्सीकोवा (चेक गणराज्य)

संबंधित लिंक
http://www.atpworldtour.com/en/scores/archive/bastad/316/2017/draws?matchType=doubles
http://www.atpworldtour.com/en/scores/archive/bastad/316/2017/draws
http://wtafiles.wtatennis.com/pdf/draws/2017/1048/MDS.pdf
http://www.wtatennis.com/news/siniakova-seals-second-career-wta-title-bastad-ericsson-open-upsets-former-no1-wozniacki