स्विफ्ट भुगतान तंत्र का विकल्पः भारत-रूस-चीन का संयुक्त प्रयास

India-Russia-China explore alternative to SWIFT payment mechanism
प्रश्न-भुगतान तंत्र स्विफ्ट (SWIFT) का पूर्ण रूप है-
(a) Society for Worldwide Interbank Financial Telecommuni-cation
(b) Society for Worldwide Interbank Fiscal Telecommuni-cation
(c) Society for Worldclass Interbank Fiscal Telecommuni-cation
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में स्विफ्ट भुगतान तंत्र के विकल्प को तलाशरत विशेषज्ञों ने इस दिशा में अनुसंधान के जारी रहने की उद्घोषणा की।
  • स्विफ्ट (SWIFT: Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication) अमेरिका के प्रभुत्व वाला भुगतान तंत्र है।
  • भारत, रूस और चीन इसके विकल्प हेतु प्रयासरत हैं।
  • ‘स्विफ्ट’ का विकल्प उपलब्ध हो जाने से उन देशों के साथ व्यापार सुचारू हो सकेगा जो अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना कर रहे हैं।
  • स्विफ्ट (SWIFT)-
  • स्विफ्ट भुगतान तंत्र वास्तव में एक वित्तीय संदेश प्रणाली है।
  • इसके माध्यम से सुरक्षित तरीके से वित्तीय लेन-देन संबंधी संदेशों का आदान-प्रदान होता है।
  • इसके तहत कूट संदेश भेजे जाते हैं तथा उसे केवल वही पढ़ सकता है, जो अधिकृत हो तथा जिसके पास कोड हो।
  • अन्य वित्तीय संदेश प्रणालियां:
  • ध्यातव्य है कि ‘स्विफ्ट’ अमेरिकी प्रभुत्व वाली वित्तीय संदेश प्रणाली है, जबकि रूस की वित्तीय संदेश प्रणाली का नाम ‘SPFS’ है।
  • ‘SPFS’ को चीनी सीमा पार अंतरबैंक भुगतान प्रणाली ‘CIPS’ के साथ जोड़ा जाएगा।
  • जबकि भारत में अब तक कोई ‘घरेलू वित्तीय संदेश प्रणाली’ नहीं है।
  • इस साल ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण भारत ने ईरान से तेल आयात करना बंद कर दिया।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/foreign-trade/india-russia-china-explore-alternative-to-swift-payment-mechanism/articleshow/72048472.cms?from=mdr

https://www.rt.com/business/472016-russia-india-china-swift/