स्वास्थ्य कल्याण केंद्र

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में किस स्थल पर ‘आयुष्मान भारत योजना’ के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कल्याण केंद्र का शुभारंभ किया?
(a) जांगला
(b) बुर्जी
(c) धनोरा
(d) जरगोया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 अप्रैल, 2018 को प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के ग्राम जांगला (जिला-बीजापुर) में ‘आयुष्मान भारत योजना’ के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कल्याण केंद्र (Health Wellness Centre) का शुभारंभ किया तथा इस केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने इस केंद्र का नामकरण सामान्य भाषा में करने हेतु सुझाव भी मांगे।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री ने भानुप्रतापपुर से गुदुम तक 17 किमी. नई रेललाइन का और गुदुम में निर्मित रेलवे स्टेशन का लोकार्पण इस स्थल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर किया।
  • यह नई रेल सेवा दल्ली राजहरा रावघाट जगदलपुर (255 किमी.) की रेल परियोजना का एक हिस्सा है।
  • प्रधानमंत्री ने बस्तर इंटर नेट परियोजना के प्रथम चरण का भी लोकार्पण किया।
  • आयुष्मान भारत योजना के प्रथम चरण में देश के लगभग डेढ़ लाख गांवों में प्राथमिक एवं उपस्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा।
  • इन केंद्रों में मधुमेह, रक्तचाप और कैंसर जैसी बीमारियों के परीक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी।

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/chhattisgarh-pm-modi-presents-pair-of-slippers-to-tribal-woman/articleshow/63761240.cms
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178688