बाबर क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण ‘बाबर वेपन सिस्टम-1(B)’ का सफल परीक्षण

प्रश्न-हाल ही में पाकिस्तान ने बाबर क्रूज, मिसाइल के उन्नत संस्करण ‘बाबर वेपन सिस्टम-1(B)’ का सफल परीक्षण किया। इसकी मारक क्षमता है-
(a) 1000 किमी.
(b) 700 किमी.
(c) 3000 किमी.
(d) 500 किमी.
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 अप्रैल, 2018 को पाकिस्तान ने स्वदेश निर्मित बाबर क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण ‘बाबर वेपन सिस्टम-1(B)’ का सफल परीक्षण किया।
  • पाकिस्तानी सेना के अनुसार, ‘बाबर वेपन सिस्टम-1’ जल और थल दोनों स्थानों पर लक्ष्य पर अचूक निशाना लगाने में सक्षम है।
  • यह मिसाइल पारंपरिक और गैर-पारंपरिक आयुध ले जाने में सक्षम है।
  • इसकी मारक क्षमता 700 किमी. है।
  • अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से तैयार यह मिसाइल बहुत सटीकता के साथ जल और थल दोनों जगहों पर लक्ष्य भेद सकती है।
  • यह जीपीएस नेवीगेशन के बगैर भी अपने लक्ष्य को भेद सकती है।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/pak-successfully-test-fires-enhanced-version-of-babur-cruise-missile-118041400805_1.html
https://www.indiatoday.in/pti-feed/story/pak-successfully-test-fires-enhanced-version-of-babur-cruise-missile-1212631-2018-04-15