उत्तराखंड राज्य में पहले आईसीयू की स्थापना

प्रश्न-हाल ही में उत्तराखंड राज्य में पहले आईसीयू की स्थापना किस अस्पताल में की गई है?
(a) जिला चिकित्सालय, हरिद्वार
(b) जिला चिकित्सालय, देहरादून
(c) जिला चिकित्सालय, पिथौरागढ़
(d) जिला चिकित्सालय, चमोली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 अप्रैल, 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में स्थापित प्रदेश के पहले आईसीयू (Intensive Care Unit) का उद्घाटन किया।
  • इस आईसीयू की स्थापना राज्य सरकार द्वारा हंस फाउंडेशन के सहयोग से की गई है।
  • इसकी स्थापना प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में आईसीयू की स्थापना (मुख्यमंत्री द्वारा) किए जाने की घोषणा के तहत की गई है।
  • राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2020 तक प्रदेश के प्रत्येक जिला चिकित्सालय में आईसीयू की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • इस आईसीयू में चिकित्सा संबंधी सभी आधुनिक सुविधाएं एवं उपकरण उपलब्ध हैं।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 9 मोबाइल मेडिकल यूनिट और मैमोग्राफी वेन्स को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

संबंधित लिंक
http://www.cm.uk.gov.in/upload/pressrelease/Pressrelease-2517.pdf