डिफेंस एक्सपो-2018

प्रश्न-11-14 अप्रैल, 2018 के मध्य थल, नौसेना और आंतरिक सुरक्षा प्रणालियों की प्रदर्शनी ‘डिफेंस एक्सपो (DEFEXPO) -2018’ कहां आयोजित हुई?
(a) चेन्नई
(b) नई दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) बंगलुरू
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 11-14 अप्रैल, 2018 के मध्य थल, नौसेना और आंतरिक सुरक्षा प्रणालियों की द्विवार्षिक प्रदर्शनी ‘डिफेंस एक्सपो (DEFEXPO) -2018’ चेन्नई में आयोजित हुई।
  • यह एक्सपो का 10वां संस्करण था।
  • इस चार दिवसीय एक्सपो का मुख्य विषय (Theme)-‘‘भारतः उभरता रक्षा विनिर्माण केंद्र’’ (India: The Emerging Defence Manufacturing Hub) था।
  • 12 अप्रैल, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
  • डिफेन्स, एक्सपो-2018 में यूएस, यूके, रूस, फ्रांस, इस्राइल, दक्षिण कोरिया, स्वीडन आदि देशों के 154 विदेशी निर्माताओं और प्रतिनिधिमंडलों सहित 670 रक्षा कंपनियों ने भाग लिया।
  • इस चार दिवसीय आयोजन के दौरान हथियारों और सैन्य हार्डवेयर पर लाइव प्रदर्शन, फ्लाइंग डिस्प्ले और सेमिनार आयोजित किया गया।

संबंधित लिंक
https://defexpoindia.in/Defexpo-Home
https://www.dailyo.in/variety/defence-expo-defence-equipment-make-in-india-defence-budget-brahmos/story/1/23495.html
http://www.thehindu.com/society/defexpo-2018-when-the-big-guns-came-to-town/article23570712.ece