स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेज

प्रश्न-18 अगस्त, 2020 को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ‘स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज-# आत्मनिर्भर भारत के लिए नवाचार समाधान’ का शुभारंभ किया। इस प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत फिनाले में पहुंचने वाली शीर्ष 10 टीमों को कुल कितनी राशि का सीड-फंड प्राप्त होगा।
(a) 1 करोड़ रुपये
(b) 2 करोड़ रुपये
(c) 2.30 करोड़ रुपये
(d) 2.50 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 अगस्त, 2020 को केंद्रीय काूनन एवं न्याय, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ‘स्वेदशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज-# आत्मनिर्भर भारत के लिए नवाचार समाधान’ का शुभारंभ किया।
  • इसका उद्देश्य देश में स्टार्ट-अप, नवाचार और अनुसंधान के मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र को और गति प्रदान करना है।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वाधान में आईआईटी, मद्रास और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सीडीएसी) ने ओपन सोर्स आर्किटैकचर का उपयोग करते हुए शक्ति (32 बिट) और वेगा (14 बिट) नामक दो माइक्रोप्रोसेर विकसित किए हैं।
  • इन माइक्रोप्रोसेसरों को उपयोग करते हुए विभिन्न टेक्नोलॉजी उत्पादों को विकसित करने हेतु ‘स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज-# आत्मनिर्भर भारत के लिए नवाचार सामधान’ के तहत नवोन्मेशी, स्टार्ट-अप और छात्रों को आमंत्रित किया गया है।
  • स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा देशभर में नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने और डिजिटल प्रौद्योगिकी अपनाने के संदर्भ में अग्रणी रहने हेतु सक्रिय, पूर्वनिर्धारित और श्रेणीबद्ध उपायों की शृंखला का हिस्सा है।
  • इस चैलेंज की अवधि 10 महीन (18 अगस्त, जून, 2021) तक है।
  • इस प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 100 टीमों और फाइनल में पहुंचने वाली 25 टीमों को पुरस्कार के रूप में क्रमश 1-1 करोड़ रुपये की राशि जीतने का अवसर प्राप्त होगा।
  • फिनाले में प्रवेश करने वाली शीर्ष 10 टीमों को कुल 2.30 करोड़ रुपये का सीड-फंड प्राप्त होगा और 12 महीने तक इंक्यूबेशन मिलेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://innovate.mygov.in/swadeshi-microprocessor-challenge/