रिलायंस ने विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड में बड़ी हिस्सेदारी हासिल की

प्रश्न-रिलायंस ने हाल ही में निजीक्षेत्र की एक दूसरी कंपनी विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड में बड़ी हिस्सेदारी प्राप्त की। इस संबंध में निम्नलिखित में कौन सा/से कथन गलत हैं-
(i) यह हिस्सेदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल बेंचर्स लिमिटेड (RRVL) द्वारा हासिल की गई है।

(ii) विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनियों को ‘नेटमेड्स’ के रूप में जाना जाता है।
(iii) RRVL ने विटलिक और इसकी सहायका कंपनियों की हिस्सेदारी लगभग 800 रुपये करोड़ में हालिस की है। उत्तर का चयन निम्नलिखित विकल्पों से कीजिए-
(a) (i)
(b) (i) तथा (ii)
(c) (iii)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 अगस्त, 2020 को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी एक रिटेल कंपनी द्वारा विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड में बहुमत हिस्सेदारी प्राप्त करने की घोषणा की।
  • इस हिस्सेदारी के तहत रिलायंस समूह की एक रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड एवं इसकी सहायक कंपनियों में 620 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
  • रिलायंस रिटेल ने विटालिक की इक्विटी शेयर पूंजी में 6% की हिस्सेदारी एवं इसकी सहायक कंपनियों में 100% प्रत्यक्ष इक्विटी स्वामित्व हेतु निवेश किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.telegraphindia.com/business/reliance-industries-boost-for-online-pharmacy/cid/1789920