फ्लिपकार्ट के साथ उद्योग केंद्रित अनुसंधान हेतु समझौता

प्रश्न-18 अगस्त, 2020 को कृत्रिम बुद्धिमता (एआई), प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण (एनएलपी) और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में उद्योग केंद्रित अनुसंधान हेतु फ्लिपकॉर्ट और किस आईआईटी के मध्य समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ?
(a) आईआईटी-पटना
(b) आईआईटी, कानपुर
(c) आईआईटी, दिल्ली
(d) आईआईटी, रुड़की
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 अगस्त, 2020 को कृत्रिम बुद्धिमता (एआई), प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण (एनएलपी) और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में उद्योग केंद्रित अनुसंधान हेतु फ्लिपकॉर्ट और आईआईटी, पटना के मध्य समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौता-ज्ञापन के एक भाग के रूप में आईआईटी पटना संयुक्त अनुसंधान गतिविधियों, शोध पत्र लिखने, सेमिनार आयोजित करने, इंटर्नशिप/मेंटरशिप के अवसरों हेतु कई कार्यक्रम करेगा।
  • शैक्षणिक गठजोड़ से छात्रों और आईआईटी पटना के शोधार्थियों को वातस्तविक तौर पर उद्योग की आवश्यकताओं को समझने में मदद मिलेगी और संकाय सदस्यों को फ्लिपकॉर्ट के साथ शोध परियोजनाओं पर काम करने का अवसर प्राप्त होगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://stories.flipkart.com/flipkart-forges-academic-collaboration-with-iit-patna-final-1/

https://www.financialexpress.com/industry/flipkart-signs-pact-with-iit-patna-for-joint-research-in-ai-ml/2059068/