स्वदेशी तकनीकी से निर्मित भारत की पहली उपनगरीय रेलगाड़ी

Suresh Prabhu flags off first-ever ‘Made in India Medha’ train

प्रश्न-रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा स्वदेशी तकनीकी से निर्मित भारत की पहली उपगनरीय ट्रेन को मुंबई के चर्च गेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसका क्या नाम रखा गया है?
(a) सुमेधा
(b) मेधा
(c) शिवाजी
(d) तुकाराम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 मार्च, 2017 को रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा स्वदेशी तकनीक से निर्मित भारत की पहली उपनगरीय ट्रेन को मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इसका नाम ‘मेधा’ रखा गया है।
  • यह ट्रेन दादर से बोरीवली के मध्य चलाई गई।
  • यह स्वदेशी तकनीक द्वारा निर्मित भारत की प्रथम रैक है।
  • इस रैक का निर्माण चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है।
  • यह ट्रेन हैदराबाद स्थित कंपनी मेधा सर्वो ड्राइब्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रायोजित है।
  • इस ट्रेन की रफ्तार 110 किमी./घंटा होगी।
  • मेधा के 12 कोचों को बनाने में लगभग 43.23 करोड़ रुपये की लागत आयी है जबकि मौजूदा समय में उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर चलने वाली बॉबार्डियर ट्रेन की कीमत 44.36 करोड़ रुपये है।
  • इस ट्रेन में एक साथ 6050 यात्री यात्रा कर सकते हैं।
  • इसमें 1,168 सीटें हैं।
  • रिजनरेटेड ब्रेकिंग सिस्टम युक्त यह रैक परिचालन के दौरान 30 से 35 प्रतिशत तक बिजली की बचत कर सकती है।
  • इस रैक में मॉड्यूलर रूफ माउंटेड फोर्स्ड वैंटिलेशन लगा है जो यात्रियों को प्रतिघंटा 16000 क्यूबिक मीटर वायु की आपूर्ति करेगा।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/Central_Railway/status/843038038238285824
http://medhaindia.com/index.php/latest-news/235-ir-takes-a-leap-make-in-india-suburban-rail-emus-flagged-off-at-dadar-station
http://indiatoday.intoday.in/story/prabhu-flags-off-indigenously-built-medha-rake/1/907361.html