स्वच्छ धन अभियान

Income Tax Department (ITD) launches Operation Clean Money

प्रश्न-हाल ही में किस संस्था ने ‘स्वच्छ धन अभियान’ का शुभारंभ किया?
(a) नीति आयोग
(b) आयकर विभाग
(c) वित्त मंत्रालय
(d) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 जनवरी, 2017 को आयकर विभाग ने ‘स्वच्छ धन अभियान’ (Operation Clean Money) का शुभारंभ किया।
  • इस अभियान के आरंभिक चरण में 9 नवंबर से 30 दिसंबर, 2016 तक प्रचुर मात्रा में जमा की गई नगदी की ई-वेरीफिकेशन शामिल है।
  • विमुद्रीकरण आंकड़ों की आयकर विभाग के डाटाबेस में उपलब्ध सूचना के साथ तुलना करने के लिए डाटा एनेलिटिक्स का प्रयोग किया गया है।
  • पहले चरण में ऐसे लगभग 18 लाख व्यक्तियों की पहचान की गई है जिनके मामले में नगदी का लेन-देन करदाता के प्रोफाइल से मेल नहीं खा रहा है।
  • आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए अनुपालन लागत घटाने के लिए अपने संसाधनों का श्रेष्ठ प्रयोग करते हुए इन लेन-देनों की ऑनलाइन वेरीफिकेशन को सक्षम बनाया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157815
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59332
http://www.thehindu.com/business/Income-Tax-Department-begins-Operation-Clean-Money/article17124276.ece