स्पेनिश लीग में रिकॉर्ड 7वीं बार गोल्डन बूट विजेता

Lionel Messi Wins Record 7th La Liga Golden Boot, Says 'Individual Achievements are Always Secondary'

प्रश्न-जुलाई, 2020 में किस फुटबॉलर ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला-लीगा में रिकॉर्ड 7वीं बार किसी एक सत्र में सर्वाधिक गोल करने के लिए गोल्डन बूट (पिचिचि ट्रॉफी) हासिल किया है?
(a) क्रिस्टियानो रोनोल्डो
(b) लियोनेल मेसी
(c) करीम बेंजेमा
(d) टेल्यो जारा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई, 2020 में लियोनेल मेसी (बार्सिलोना एफसी) ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला-लीगा में रिकॉर्ड 7वीं बार किसी एक सत्र में सर्वाधिक गोल करने के लिए गोल्डन बूट (पिचिचि ट्रॉफी) हासिल किया।
  • मेसी ने इस लीग में कुल 25 गोल किए, जबकि रियल मैड्रिड के करीम बेंजेमा इस लीग में 21 गोल कर दूसरे नंबर पर रहे।
  • मेसी से पूर्व सर्वाधिक बार पिचिचि अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड एथलेटिक बिलबाओं के महान फुटबॉलर टेल्मो जारा के नाम जिन्होंने 6 बार यह अवॉर्ड जीता था।
  • मेसी ने जारा के 67 वर्ष पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.news18.com/news/football/lionel-messi-wins-record-7th-la-liga-golden-boot-says-individual-achievements-are-always-secondary-2724425.html#:~:text=Share%20this%3A,2%2D2%20draw%20at%20Leganes.