पुस्तक-सूरज कदे मरदा नही

suraj kade marda nahi

प्रश्न-‘सूरज कदे मरदा नहीं’ किस स्वतंत्रता सेनानी के कई पहलुओं को चित्रित किया गया है?
(a) मदन लाल ढींगरा
(b) महात्मा गांधी
(c) लाला लाजपत राय
(d) उधम सिंह
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 31 जुलाई, 2020 को उधम सिंह की 80वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पुस्तक ‘सूरज कदे मरदा नहीं’ (Sun Never Dies) को औपचारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।
  • इस पुस्तक के लेखक साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता बलदेव सिंह सदकनामा हैं।
  • इस पुस्तक में स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह के कई पहलुओं को चित्रित किया गया है।
  • इस पुस्तक में कर्नल रेजिनाल्ड डायर से संबंधित कुछ तथ्यों का वर्णन किया गया है, जिसे जलियांवाला बाग के नरसंहार का दोषी माना जाता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://m.dailyhunt.in/news/india/english/adda247-epaper-adda/a+book+titled+suraj+kade+marda+nahi+authored+by+baldev+singh+sadaknama-newsid-n200376846