कोविड प्रोटेक्शन सिस्टम फॉर वर्कप्लेस

covid protection system

प्रश्न-कॉप्स (COPS: Covid Protection System for Workplace) का अनावरण किया है-
(a) CSIR-CMERI ने
(b) IIT-बॉम्बे ने
(c) TIFR-ने
(d) IISC-बैंगलोर ने
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई, 2020 में CSIR-CMERI, दुर्गापुर ने कॉप्स (COPS:Covid Protection System for Workplace) का अनावरण किया।
  • ‘केंद्रीय यांत्रिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (CMERI), ‘भारतीय वैज्ञानिक और अनुसंधान परिषद’ (CSIR) की एक घटक प्रयोगशाला है।
  • COPS
  • यह निम्नलिखित तकनीकों का समूह हैः

(i) IntelliMAST अर्थात-सौर ऊर्जा आधारित इंटेलिजेंट मास्क ऑटोमेटेड (स्वचालित) डिस्पेंसिंग यूनिट कम थर्मल स्कैनर।

(ii) इंटेलिमास्ट (IntelliMAST) शरीर के तापमान की जांच करता है और यह भी सुनिश्चित करता है कि कोई व्यक्ति फेस मास्क पहन रहा है या नहीं।

(iii) स्पर्श मुक्त नल (The Touchless Faucet)- यह प्रणाली 30 सेकंड के समय अंतराल में एक ही नल से तरल साबुन और पानी का डिस्चार्ज करती है।

(iv) 3600 कार फ्लशर-सोडियम हाइपोक्लोराइड घोल का उपयोग करके कार्यालयों में आने वाली चार पहिया वाहनों को सैनिटाइज करती है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.ndtv.com/jobs/csir-cmeri-durgapur-unveils-covid-protection-system-for-workplace-2265406