डाटा सेंटर पार्क की स्थापना हेतु समझौता

data centre park hiranandani group

प्रश्न-हीरानंदानी ग्रुप के ‘योट्टा इन्फ्रास्ट्रक्चर’ के साथ कौन सी प्रदेश सरकार ने डाटा सेंटर पार्क की स्थापना हेतु समझौता किया है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई, 2020 में हीरानंदानी ग्रुप के ‘योट्टा इंफ्रास्ट्रक्चर’ ने चेन्नई में डाटा सेंटर पार्क की स्थापना हेतु एक समझौता हस्ताक्षरित किया।
  • योट्टा समेत हीरानंदानी ग्रुप की सहायक कंपनियां (Subsidiaries) अगले आठ-दस वर्षों में इस परियोजना में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
  • प्रस्तावित ‘डाटा सेंटर पार्क’ 13 एकड़ में विस्तृत होगा और इसमें 20,000 रैक की क्षमता वाले कुल चार डेटा सेंटर भवन स्थापित किए जाएंगे।
  • डाटा सेंटर पार्क
  • डाटा सेंटर पार्क ने फेसबुक, गूगल व अन्य वेबसाइटों पर शेयर होने वाले डाटा को स्टोर किया जाता है।
  • अभी इन वेबसाइटों पर शेयर होने वाला हमारा डाटा अमेरिका, हांगकांग, सिंगापुर और आयरलैंड के डाटा सेंटर में स्टोर होता है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2020-21 के बजट में केंद्र सरकार द्वारा देशभर में डाटा सेंटर पार्क के लिए नीति लाने की घोषणा की गई थी।
  • डाटा सेंटर पार्क की स्थापना से डेटा साइंटिस्ट, क्लाउड आर्किटेक्ट और हार्डवेयर असिस्टेंट जैसी नौकरियों का सृजन होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/tech/internet/hiranandani-groups-yotta-inks-pact-to-set-up-13-acre-data-center-park-in-chennai/articleshow/77061523.cms