भारतीय सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन

प्रश्न-हाल ही में रक्षा मंत्रालय द्वारा कब भारतीय सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन प्रदान किया गया?
(a) 23 जुलाई, 2020
(b) 20 जुलाई, 2020
(c) 24 जुलाई, 2020
(d) 18 जुलाई, 2020
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 जुलाई, 2020 को रक्षा मंत्रालय द्वारा भारतीय सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन प्रदान करने के लिए औपचारिक मंजूरी पत्र जारी किया गया।
  • गौरतलब है कि 17 फरवरी, 2020 को उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार को भारतीय सेना में उन सभी महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने का निर्देश दिया था, जो इसका विकल्प चुनते हैं।
  • केंद्र सरकार के इस निर्णय से भारतीय सेना में बड़ी भूमिकाओं के निर्वहन के लिए महिला अधिकारियों को अधिकार संपन्न बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया।
  • यह आदेश जज एवं एडवोकेट जनरल (JAG) तथा आर्मी एजुकेशन कॉप्स (AEC)  के वर्तमान वर्गों के अतिरिक्त भारतीय सेना के सभी दस वर्गों अर्थात आर्मी एयर डिफेंस (AAD) सिग्नल्स, इंजीनियर्स, आर्मी ऐविएशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स (EME), आर्मी सर्विस कॉप्स (ASC), आर्मी आर्डनेंस कॉप्स (AOC) और इंटेलीजेंट कॉप्स में शार्ट सर्विस कमीशंड महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन की मंजूरी को विनिर्दिष्ट करता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/india-news/permanent-commission-for-women-in-army-approved/story-hj6ScKvb48UYDJgHsyyh3L.html