नासा के द्वारा डिजाइन किए गए मल्टी-फंक्शनल वेंटिलेटर का बंगलुरू स्थित फर्म में उत्पादन

प्रश्न-हाल ही में बंगलुरू स्थित फर्म ‘क्यूरासिग्ना’ (Curasigna) ने नासा के द्वारा डिजाइन किए गए और FDA (Food and Drug Administration) द्वारा अनुमोदित मल्टी-फंक्शनल वेंटिलेटरों का उत्पादन किए जाने की घोषणा की है। इस वेंटिलेटर का क्या नाम है?
(a) VITAL (वाइटल)
(b) SENSITIVE
(c) BREATH Passer
(d) AIR Bridge
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • बंगलुरू स्थित फर्म क्यूरासिग्ना (Curasigna) ने नासा के द्वारा डिजाइन किए गए और FDA (Food and Drug Administration) द्वारा अनुमोदित ‘VITAL’ वाइटल नामक वेंटिलेटरों का उत्पादन शुरू करने जा रही है।
  • इसकी घोषणा जुलाई, 2020 में की गई।
  • VITAL:
  • VITAL एक बहु-कार्यात्मक (Multi Functional) वेंटिलेटर है, जिसका पूर्ण रूप है-
  • Ventilator Intervention Technology Accessible Locality
  • यूरासिग्नाः-
  • ‘क्यूरासिग्ना’ इस उद्देश्य हेतु नासा द्वारा लाइसेंस प्राप्त चंद भारतीय कंपनियों में से एक है।
  • फर्म वेंटिलेटर निर्माण के एक उन्नत चरण में है और निर्माणोपरांत भारतीय कोरोना मरीजों की वेंटिलेटर की जरूरतों को पूरा किया जाएगा।
  • तदुपरांत ही इस वेंटिलेटर का निर्यात किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/newsbuzz/nasa-designed-us-fda-authorised-ventilators-from-bangaluru-tech-firm/articleshow/77125351.cms