करूर वैश्य बैंक के नए एमडी एवं सीईओ

karur vysya bank md & ceo

प्रश्न-जुलाई, 2020 में कौन निजी क्षेत्र के बैंक ‘करूर वैश्य बैंक’ के नए एमडी एवं सीईओ नियुक्त हुए?
(a) दीपक जालान
(b) रमेश बाबू बोद्दू
(c) राहुल देशमुख
(d) दीपक पारिख
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई, 2020 में रमेश बाबू बोद्दू (Ramesh Babu Boddu) निजी क्षेत्र के बैंक करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) के नए प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त हुए।
  • साथ ही उन्हें अतिरिक्त निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया है।
  • कार्यकाल-3 वर्ष।
  • इस पद पर वह पीआर शेषाद्री का स्थान लेंगे।
  • इससे पूर्व वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उप प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत थे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/kvb-appoints-ramesh-babu-boddu-as-new-md-ceo/articleshow/77095365.cms