इंडिया आईडियाज शिखर सम्मेलन, 2020

india idea's summit

प्रश्न-जुलाई, 2020 में इंडिया आईडियाज शिखर सम्मेलन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित हुआ। इस वर्ष इस शिखर सम्मेलन का थीम क्या है?
(a) बेहतर पर्यावरण निर्माण
(b) बेहतर भविष्य निर्माण
(c) बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का निर्माण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई, 2020 में इंडिया आईडियाज शिखर सम्मेलन (India Ideas Summit), 2020 वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संपन्न हुई।
  • इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी अमेरिका-भारत व्यापार परिषद द्वारा की गई।
  • इस वर्ष परिषद के गठन की 45वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।
  • इस शिखर सम्मेलन की थीम है-‘‘बेहतर भविष्य का निर्माण’’ (Building a Better Future)।
  • गौरतलब है कि इस परिषद का गठन वर्ष 1975 में हुआ।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जुलाई, 2020 को इस शिखर सम्मेलन को संबोधित किया।
  • इस शिखर सम्मेलन के दौरान ‘भारत-अमेरिका सहयोग’ और महमारी काल के बाद की दुनिया में दोनों देशों के बीच पारस्परिक संबंधों का भविष्य सहित विभिन्न विषयों पर चर्चाएं हुईं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1640502

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1640573


https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1640555