स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2019 के लिए भारतीय टीम की सद्भावना दूत

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेटर को स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2019 के लिए भारतीय टीम का सद्भावना दूत नियुक्त किया गया है?
(a) मिताली राज
(b) झूलन गोस्वामी
(c) स्मृति मंधाना
(d) हरमनप्रीत कौर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 15 अप्रैल, 2019 को भारतीय महिला एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को द स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2019 के लिए भारतीय टीम का सद्भावना दूत (Goodwill Ambassador) नियुक्त किया गया है।
  • मिताली, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और IPL फ्रेंचाइजी, राजस्थान रॉयल्स के साथ भारतीय टीम का सहयोग करेंगी।
  • वर्ल्ड कप का आयोजन ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप, 2019 से पूर्व 30 अप्रैल-8 मई, 2019 के मध्य लंदन (यूके) में किया जाएगा।
  • द स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप (SCCWC), 2019 गलियों से जुड़े बच्चों (Street Connected Children) का पहला विश्व कप है।
  • वर्ल्ड कप का आयोजन यूके आधारित संगठन ‘स्ट्रीट चाइल्ड यूनाइटेड’ (SCU) द्वारा किया जा रहा है।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/magazines/panache/mithali-raj-named-goodwill-ambassador-of-team-india-at-the-street-child-cricket-world-cup/articleshow/68904452.cms