स्ट्राइव परियोजना हेतु वित्त पोषण समझौते पर हस्ताक्षर

(Strive) Project

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार ने औद्योगिक मूल्य संवर्द्धन परिचालन के लिए कौशल सुद़ृीकरण (स्ट्राइव) परियोजना हेतु कितनी राशि का आईडीए ऋण प्राप्त करने हेतु विश्व बैंक के साथ वित्त पोषण समझौते पर नई दिल्ली में हस्ताक्षर किया?
(a) 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर, 2017 को भारत सरकार ने औद्योगिक मूल्य संवर्द्धन परिचालन के लिए कौशल सुदृढ़ीकरण (स्ट्राइव) परियोजना हेतु 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर (समतुल्य) का आईडीए ऋण प्राप्त करने के लिए विश्व बैंक के साथ वित्तपोषण समझौते पर नई दिल्ली में हस्ताक्षर किया।
  • इस समझौते पर वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव समीर कुमार खरे और विश्व बैंक के भारत में कार्यवाहक कंट्री डायरेक्टर हिशम अब्दो ने हस्ताक्षर किए।
  • इस परिचालन का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण एवं बाजार मांग के अनुरूप व्यावसायिक प्रशिक्षण तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करना है।
  • इस परियोजना के परिणाम क्षेत्रों में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु सहायता के लिए राज्य सरकारों की बेहतर क्षमता, उत्कृष्ट शिक्षण एवं ज्ञान प्राप्ति और बेहतर एवं विस्तृत (अप्रेंटिसशिप) प्रशिक्षण शामिल है।
  • इस परियोजना की समापन तिथि 30 नवंबर, 2022 है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174566
http://www.thehindubusinessline.com/news/world-bank-provides-loans-of-125-m-for-strive-project/article9997642.ece