स्टैण्डर्ड चार्टर्ड-IBM साझेदारी

standard chartered-IBM partnership
प्रश्न-हाल ही में स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी IBM के मध्य साझेदारी हुई है-
(a) ट्रेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन के लांचिंग हेतु
(b) वित्तीय समावेशन के क्षेत्र तथा पूंजी बाजार में प्रौद्योगिकीय बढ़त हासिल करने हेतु
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में स्टैण्डर्ड चार्टर्ड ने आधिकारिक रूप से, IBM के साथ साझेदारी में व्यापार कृत्रिम बुद्धिमता (Trade AI) इंजन लांच किया है।
  • यह एक संयुक्त समाधान (Joint Solution) है, जो ग्राहक अनुभव (Client Experience) को बढ़ाएगा।
  • यहां ग्राहक अनुभव से तात्पर्य ट्रेड डॉक्यूमेंट प्रसंस्करण में होने वाले ग्राहक अनुभव से है।
  • इस अनुभव में बढ़ोत्तरी वर्धित ऑपरेशनल इफिशिएंसी और ऑपरेशनल नियंत्रण में मजबूती (Strengthened Operational Control) के माध्यम से होगी।
  • वर्तमान में यह समाधान (Trade AI इंजन) एशिया, अफ्रीका तथा मध्य-पूर्व भर के मुख्य बाजारों में उपलब्ध है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.sc.com/en/media/press-release/weve-pioneered-trade-ai-engine-with-ibm/

https://www.gigabitmagazine.com/fintech/standard-chartered-partners-ibm-launch-trade-ai-engine