स्टैंडर्ड चार्टर्ड मुंबई मैराथन, 2016

Standard Chartered Mumbai Marathon 2016

प्रश्न-13वीं स्टैंडर्ड चार्टर्ड मुंबई मैराथन के पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता है?
(a) गिडोन किपकेटर
(b) सेबोका डिबाबा
(c) जैकब चेशारी
(d) नितेन्द्र सिंह रावत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 जनवरी, 2016 को 13 वीं स्टैंडर्ड चार्टर्ड मुंबई मैराथन प्रतियोगिता संपन्न हुई।
  • मैराथन के पुरुष वर्ग का खिताब केन्या के धावक गिडोन किपकेटर (Gideon Kipketer) ने जीत लिया।
  • 42.195 किमी. की दूरी किपकेटर ने 2 घंटे, 8 मिनट, 35 सेकंड में पूरी की।
  • महिला वर्ग का खिताब इथियोपिया की शुको जेनेमो (Shuko Genemo) ने 2 घंटा, 27 मिनट, 50 सेकंड में रेस पूरी कर जीत लिया।
  • पुरुष वर्ग में नितेन्द्र सिंह रावत 2 घंटे, 15 मिनट, 48 सेकंड का समय निकालकर भारतीय एथलीटों में शीर्ष पर एवं समग्रतः 10 वें स्थान पर रहे।
  • भारतीय महिलाओं में सुधा सिंह 2 घंटे, 39 मिनट, 28 सेकंड के समय के साथ शीर्ष पर रहीं एवं समग्रतः (Overall) 7वां स्थान प्राप्त किया।
  • हॉफ मैराथन (21.097 किमी.) के पुरुष वर्ग का खिताब दीपक कुंभार एवं महिला वर्ग का खिताब मोनिका राउत ने जीता।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://scmm.procamrunning.in/race-results/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=135783