‘स्टेप अप टू एंड टीबी‚ 2022’ शिखर सम्मेलन

प्रश्न-24-25 मार्च‚ 2022 को विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय‚ भारत सरकार द्वारा ‘स्टेप अप टू एंड टीबी‚ 2022’ शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस दौरान जारी ‘भारत टीबी रिपोर्ट‚ 2022’ के अनुसार वर्ष 2021 में टीबी के मामलों में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की?
(a) 26 प्रतिशत
(b) 22 प्रतिशत
(c) 10 प्रतिशत
(d) 19 प्रतिशत
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 24-25 मार्च‚ 2022 को विश्व टीबी दिवस के अवसर पर ‘स्टेप अप टू एंड टीबी‚ 2022’ शिखर सम्मेलन विज्ञान भवन‚ नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इसका उद्‌घाटन किया।
  • इस शिखर सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री‚ राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी और भारत में टीबी उन्मूलन के मुद्दे पर काम करने वाले अन्य प्रमुख हितधारक शामिल हुए।
  • इस कार्यक्रम के दौरान टीबी उन्मूलन का बेहतर स्तर हासिल करने के लिए बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों और जिलों को पुरस्कृत किया गया।
  • गौरतलब है कि भारत एसडीजी के 2030 तक टीबी उन्मूलन के निर्धारित लक्ष्य से 5 वर्ष पहले 2025 तक टीबी को समाप्त करने की संकल्पना को पूरा करने हेतु प्रतिबद्ध है।
  • इस अवसर पर ‘डेयर टू इरेड टीबी’ कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की गई‚ जो भारतीय डेटा पर आधारित होगा।
  • डब्ल्यूएसजी टीबी निगरानी के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग कंसोर्टियम का गठन होगा।
  • इस अवसर पर भारत टीबी रिपोर्ट‚ 2022 और राष्ट्रीय टीबी प्रसार सर्वेक्षण रिपोर्ट भी जारी की गई।
  • भारत टीबी रिपोर्ट‚ 2022 के अनुसार‚ वर्ष 2021 में देश में टीबी के मामलाें में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
  • वर्ष 2021 के दौरान अधिसूचित टीबी रोगियों (New and Relapse) की कुल संख्या 19,33,381 थी।
  • जबकि वर्ष 2020 में यह संख्या 1628161 थी।
  • वहीं देश में वर्ष 2019 से 2020 के बीच सभी प्रकार के टीबी से मृत्यु दर में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
  • वैश्विक टीबी रिपोर्ट‚ 2021 के अनुसार‚ भारत में वर्ष 2020 के लिए टीबी के सभी रूपों की अनुमानित घटना प्रति 1 लाख जनसंख्या पर 188 थी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक-

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1809100