पारा पर मिनामाता कन्वेंशन के पक्षकारों के सम्मेलन की चौथी बैठक का द्वितीय भाग‚ 2022

प्रश्न-21-25 मार्च‚ 2022 के मध्य पारा पर मिनामाता कन्वेंशन के पक्षकारों के सम्मेलन की चौथी बैठक‚ 2022 कहां संपन्न हुई?
(a) पेरिस
(b) टोक्यो
(c) मांट्रियल
(d) बाली
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 21-25 मार्च‚ 2022 के मध्य पारा पर मिनामाता कन्वेंशन के पक्षकारों के सम्मेलन की चौथी बैठक (4th Meeting of the Conference of Parties to the Minamata Convention on Mercury) (COP-4), 2022 बाली‚ इंडोनेशिया में संपन्न हुई।
  • यह इस बैठक का दूसरा भाग है।
  • इस बैठक का पहला भाग 1-5 नवंबर‚ 2021 को ऑनलाइन आयोजित किया गया था।
  • इस बैठक में सरकारों‚ अंतर सरकारी संगठनों‚ संयुक्त राष्ट्र निकायों‚ शिक्षाविदों और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • बैठक में पारा के वैश्विक अवैध व्यापार का मुकाबला करने पर ‘बाली घोषणा-पत्र’ लांच किया गया।
  • पारा पर मिनामाता कन्वेंशन पर्यावरण और स्वास्थ्य पर एक वैश्विक समझौता है‚ जिसे 10 अक्टूबर 2013 को अपनाया गया था यह समझौता 16 अगस्त‚ 2017 से प्रभावी है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक-

https://www.mercuryconvention.org/en/meetings/cop4