स्टार्ट अप इंडिया हब का शुभारंभ

Commerce & Industry Minister launches the Startup India Hub

प्रश्न-भारत का वर्तमान में संपूर्ण विश्व में स्टार्ट अप पारिस्थितिकी तंत्र वाले देशों में कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 जून, 2017 को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन ने नई दिल्ली में ऑनलाइन स्टार्टअप इंडिया वर्चुअल हब का शुभारंभ किया।
  • इस हब के माध्यम से भारत में उद्यमिता परिवेश के सभी भागीदार एक मंच पर एकत्रित होकर परस्पर खोज करेंगे, संपर्क में रहेगें और एक दूसरे से विचार-विमर्श करेंगे।
  • इस अवसर पर निर्मला सीतारमन ने एक नई पहल की घोषणा की, जिसमें स्टार्टअप का सार्क देशों में विचार-विमर्श के कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा।
  • यह पोर्टल स्टार्टअप, निवेशक, वित्त, संरक्षक, अकादमिक, इन्क्यूबेटर्स, उत्प्रेरक, कॉरपोरेट्स, सरकारी निकाय और अन्यान्यों की मेजबानी करेगा।
  • स्टार्टअप हेतु वर्चुअल हब एक सक्रिय और संवादी मंच होगा, जो उनके शिक्षण एवं विकास, नेटवर्किंग, संरक्षण, वित्तपोषण आदि को सुगम बनाएगा।
  • इस पोर्टल को विकसित करने का बुनियादी सिद्धांत पारिस्थिति तंत्र के विभिन्न प्रस्तावों को एक स्थल पर एकत्रित करना है।
  • भारत का संपूर्ण विश्व में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र वाले देशों में तीसरा स्थान है।
  • इस हब में सरकार की प्रासंगिक 50 योजनाओं एवं कार्यक्रमों को शामिल किया गया है।
  • दूसरे चरण में यह प्लेटफार्म राज्य सरकार की स्कीमों का समुच्चय करेगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=165757
https://inc42.com/buzz/startup-india-hub-launch/
https://www.indianweb2.com/2017/06/20/launch-startup-india-hub/