ट्रेनों की गति बढ़ाने हेतु परियोजना को मंजूरी

Niti Aayog clears a Rs 18,000-crore plan to make your train travel faster

प्रश्न-हाल ही में किन रूटों पर ट्रेनों की गति बढ़ाने हेतु नीति आयोग द्वारा 18000 करोड़ रुपये राशि की एक परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली-मुंबई
(b) दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-हावड़ा
(c) दिल्ली-गुवाहाटी, दिल्ली-अहमदाबाद
(d) दिल्ली-हावड़ा, दिल्ली-अमृतसर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 जून, 2017 को नीति आयोग द्वारा ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए 18,000 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई। नीति आयोग की मंजूरी के बाद इसे अब मंत्रिमंडल की मंजूरी हेतु प्रेषित किया जाएगा।
  • इस परियोजना में दिल्ली-मुंबई और दिल्ली हावड़ा रेल कॉरिडोर शामिल है।
  • तीन महानगरों दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के बीच यात्रा समय में कमी लाने के उद्देश्य से तैयार इस परियोजना के अंतर्गत 3000 किलोमीटर मार्ग के दोनों तरफ बाड़ लगाने के साथ-साथ सिग्नल प्रणाली का अपग्रेडेशन, सभी रेलवे फाटकों को समाप्त करना और ट्रेन सुरक्षा संकेतक प्रणाली (TPWS) समेत अन्य उपाय किए जायेंगे।
  • जिससे ट्रनों की गति को 160 किमी./घंटा किया जा सके।

संबंधित लिंक
http://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/railways/niti-aayog-clears-a-rs-18000-crore-plan-to-make-your-train-travel-faster/articleshow/59238254.cms
http://www.businesstoday.in/current/economy-politics/niti-aayog-to-make-train-travel-faster-with-rs-18000-crore-plan/story/254808.html