अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

PM’s address at the inauguration of Abdul Kalam Technical University & launch development initiatives in Lucknow

प्रश्न-अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय कहां स्थित है?
(a) कोयम्बटूर
(b) चेन्नई
(c) लखनऊ
(d) बंगलुरू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 जून, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के नवीन परिषद का उद्घाटन लखनऊ में किया।
  • इस विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी। वर्तमान में 785 महाविद्यालय/संस्थान इससे संबद्ध हैं।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ने स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
  • इसी दिन प्रधानमंत्री ने पॉवरग्रिड की 400 किलोवॉट क्षमता की लखनऊ-कानपुर डी-सी (Direct Current) ट्रांसमिशन लाइन राष्ट्र को समर्पित की।

संबंधित लिंक
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pms-address-at-the-inauguration-of-abdul-kalam-technical-university-launch-development-initiatives-in-lucknow/
http://www.solarquarter.com/solarquarter.com/index.php/104-asia-australia/india-2/3821-pm-inaugurates-development-initiatives-in-lucknow-uttar-pradesh
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=165789