रिलायंस डिफेंस एम्युनिशन और यूगोईम पोर्ट में समझौता

Reliance Defence enters into partnership with Yugoimport of Serbia

प्रश्न-यूगोईमपोर्ट किस देश का सरकारी स्वामित्व वाला उपक्रम है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) सर्बिया
(d) इस्राइल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 जून, 2017 को अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस डिफेंस एम्युनिकेशन ने सर्बियाई सार्वजनिक रक्षा उपक्रम यूगोइमपोर्ट (Yugoimport) के साथ भारत में युद्धोपकरण का निर्माण किए जाने हेतु सामरिक भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किया।
  • इसका लक्ष्य अगले 10 वर्षों में 20,000 करोड़ रुपये के रक्षा व्यापार के अवसरों का निर्माण करना है।
  • इस समझौते में युद्धोपकरण के निर्यात हेतु विकल्प मौजूद हैं तथा साथ-साथ भारत में मूल उपकरण निर्माताओं और स्वदेशी निर्माताओं को विनिर्माण और प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण की भी परिकल्पना की गई है।
  • यूगोईमपोट्र, सर्बिया के सरकारी स्वामित्व वाला उपक्रम है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोला-बारूद के उत्पादन के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है।

संबंधित लिंक
http://www.vishvatimes.com/reliance-defence-enters-into-partnership-with-yugoimport-of-serbia
http://www.thehansindia.com/posts/index/Indian-Business/2017-06-20/Reliance-Defence-enters-into-partnership-with-Yugoimport-of-Serbia/307649