अमेरिका द्वारा भारत को मानवरहित ड्रोनों की ब्रिकी को मंजूरी

US Clears Sale of Guardian Drones to India

प्रश्न-हाल ही में अमेरिका द्वारा भारत को कितने मानवरहित गार्जियन ड्रोनों की बिक्री को मंजूरी प्रदान की गयी?
(a) 20
(b) 22
(c) 25
(d) 35
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 जून, 2017 को अमेरिका द्वारा भारत को 22 मानवरहित गार्जियन ड्रोनों की बिक्री को मंजूरी प्रदान की गयी।
  • इस सौदे को अमेरिकी राज्य विभाग द्वारा मंजूरी प्रदान की गयी है।
  • इस ड्रोन को यूएस सेना में एम क्यू-9 रीपर नाम दिया गया है।
  • इस सौदे की राशि 2-3 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है।
  • यह ड्रोन जनरल एटॉमिक्स एरोनॉटिकल द्वारा निर्मित है।
  • यह ड्रोन एक बार में 27 घंटे तक अधिकतम 50,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।
  • इसका उपयोग खुफिया निगरानी और टोह मिशनों के लिए किया जाता है तथा यह अपने साथ 1746 किग्रा. तक विस्फोटक ले जा सकता है।

संबंधित लिंक
https://thewire.in/151745/us-clears-sale-of-guardian-drones-to-india/
http://timesofindia.indiatimes.com/india/us-clears-sale-of-guardian-drones-to-india/articleshow/59331380.cms
http://indianexpress.com/article/india/narendra-modi-donald-trump-meet-guardian-predator-drones-4724924/