स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण

Successful Flight Testing of ISRO’s Scramjet Engine Technology Demonstrator

प्रश्न-हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने कब स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण किया?
(a) 28 अगस्त, 2016
(b) 19 अगस्त, 2016
(c) 26 अगस्त, 2016
(d) 27 अगस्त, 2016
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 अगस्त, 2016 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार, श्रीहरिकोटा से स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण किया।
  • स्क्रैमजेट इंजन विकसित करने की दिशा में यह पहला प्रयोग है।
  • इस दौरान दो स्क्रैमजेट इंजनों का परीक्षण किया गया।
  • स्क्रैमजेट इंजन का दो चरणों वाले एक रॉकेट RH-560 से सुबह 6 बजे परीक्षण किया गया।
  • इस परीक्षण उड़ान के द्वारा जटिल तकनीकों जैसे सुपरसोनिक गति से एयर ब्रीथिंग इंजन का प्रज्ज्ववलन, एयर इंटेक मैकेनिजा और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का सफलता पूर्वक प्रदर्शन किया गया।
  • स्क्रैमजेट में एयर ब्रीथिंग प्रणोदन तकनीकी का इस्तेमाल किया जाता है अर्थात इसमें लिक्विड हाइड्रोजन फ्यूल को जलाने के लिए ऑक्सीजन वातावरण से ली जाती है।
  • सामान्य इंजन में फ्यूल और ऑक्सीडाइजर (ऑक्सीजन को फ्यूल में बदलने वाली प्रणाली) के दो चैंबर होते हैं। लेकिन स्क्रैमजेट में ऑक्सीडाइजर वाला चैंबर नहीं होगा।
  • स्क्रैमजेट इंजन का प्रयोग केवल रॉकेट के वायुमंडलीय चरण के दौरान होता है।
  • इससे ईंधन में ऑक्सीडाइजर की मात्रा को कम करके प्रक्षेपण पर आने वाले खर्च में कटौती की जा सकेगी।
  • इस इंजन का विकास स्वदेशी पुनः प्रयोज्य प्रक्षेपण यान (RLV) के लिए किया जाएगा।
  • स्क्रैमजेट इंजन का उड़ान परीक्षण करने वाला भारत चौथा देश है।
  • इससे पूर्व अमेरिका, रूस तथा यूरोपीय संघ इसका परीक्षण कर चुके है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.isro.gov.in/update/28-aug-2016/successful-flight-testing-of-isros-scramjet-engine-technology-demonstrator
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=149271
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53818
http://www.patrika.com/news/bangalore/india-became-the-fourth-country-to-test-jet-engines-skram-1385721/