स्कॉर्पियन श्रेणी की स्वदेश निर्मित प्रथम पनडुब्बी ‘कलवरी’ भारतीय नौसेना को मिली

First Scorpene-class INS Kalvari delivered to Indian Navy

प्रश्न-हाल ही में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लि. द्वारा स्कॉर्पियन श्रेणी की स्वदेश निर्मित प्रथम पनडुब्बी ‘कलवरी’ भारतीय नौसेना को सौंपी गयी। स्कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्बियों का विकास भारत सरकार द्वारा किसके संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है?
(a) इस्राइल
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) रूस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 सितंबर, 2017 को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लि. द्वारा स्कॉर्पियन श्रेणी की स्वदेश निर्मित प्रथम पनडुब्बी ‘कलवरी’ भारतीय नौसेना को सौंपी गई।
  • ‘कलवरी’ प्रोजेक्ट-75 के तहत विकसित की जाने वाली 6 स्कॉर्पियन पनडुब्बियों की शृंखला की प्रथम पनडुब्बी है।
  • यह पनडुब्बी निर्देशित हथियारों से छिपकर हमला करने की क्षमता से युक्त है।
  • इसके द्वारा जल के सतह पर अथवा पानी के नीचे एंटीशिप मिसाइलों व टारपीडो से हमला किया जा सकता है।
  • यह सभी तरह के मौसमों में संचालित की जा सकती है।
  • यह पनडुब्बी कई प्रकार के मिशनों को अंजाम देने में सक्षम है।
  • इनमें पनडुब्बी रोधी युद्ध, सतह रोधी युद्ध, सूचना संग्रहण, क्षेत्र निगरानी आदि शामिल है।
  • ‘कलवरी’ पनडुब्बी एक विशेष प्रकार के इस्पात (स्टील) द्वारा निर्मित है जो उच्च तनाव सहने की क्षमता व उच्च तन्यता की विशेषता से युक्त है।
  • स्कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्बियों का विकास भारत सरकार एवं फ्रांस सरकार के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है।
  • प्रोजेक्ट-75 के तहत विकसित स्कॉर्पियन पनडुब्बियों की लागत लगभग 3.5 बिलियन डॉलर है।
  • फ्रांस की डीसीएनएस (DCNS) व भारत के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्श लि. के मध्य तकनीकी हस्तांतरण के आधार
  • मझगांव डॉक लि. मुंबई में इन पनडुब्बियों का निर्माण किया जा रहा है।
  • ज्ञातव्य है कि भारत के पास प्रथम भारतीय पनडुब्बी ‘कलवरी’ वर्ष 1967 से 1996 तक सेवा में कार्यरत थी।
  • कलवरी पनडुब्बी को अपनी विशेषताओं के कारण ‘टाइगर सार्क’ कहा जाता है।

संबंधित लिंक
http://economictimes.indiatimes.com/news/defence/first-scorpene-submarine-ins-kalvari-delivered-to-navy-to-be-commissioned-soon/articleshow/60783199.cms
http://www.hindustantimes.com/india-news/first-scorpene-class-ins-kalvari-delivered-to-indian-navy/story-36dOIDgHtqxKeFgcoe57PP.html
http://www.india.com/hindi-news/maharashtra/mumbai-first-scorpene-class-ins-kalvari-delivered-to-indian-navy/
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/boost-to-naval-security-indian-navy-to-get-first-scorpene-series-submarine-kalvari-in-next-month/articleshow/60781554.cms