स्किल इंडिया डिजिटल (एसआईडी)

प्रश्न – सितंबर‚ 2023 में शुरू किए गए स्किल इंडिया डिजिटल (एसआईडी) के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 13 सितंबर‚ 2023 को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एसआईडी का शुभारंभ किया।
(b) स्किल इंडिया डिजिटल सभी कौशल पहलों को साथ लाने वाला एक अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म है।
(c) यह प्लेटफॉर्म उद्योगों के लिए प्रासंगिक कौशल पाठ्‌यक्रम‚ नौकरी के अवसर और उद्यमिता सहायता प्रदान करता है।
(d) यह प्लेटफॉर्म राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा विकसित किया गया है।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • स्किल इंडिया डिजिटल (एसआईडी) भारत के कौशल‚ शिक्षा‚ रोजगार और उद्यमिता से संबंधित इकोसिस्टम के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) है।
  • डिजिटल प्रौद्योगिकी और उद्योग 4.0 कौशल पर ध्यान केंद्रित करते हुए‚ कौशल विकास को और अधिक नवीन‚ सुलभ और व्यक्तिगत बनाने की भावना से प्रेरित यह प्लेटफॉर्म कुशल प्रतिभाओं की नियुक्ति में तेजी लाने‚ आजीवन सीखने की सुविधा प्रदान करने और कॅरियर के विकास की दिशा में अत्यधिक लाभदायक होगा।
  • यह प्लेटफॉर्म डिजिटल कौशल और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डीपीआई और डिजिटल अर्थव्यवस्था के निर्माण हेतु जी-20 ढांचे में व्यक्त दृष्टिकोण के साथ पूर्णत: मेल खाता है।

लेखवâ – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1957139